
IT Raid: सपा MLC पुष्पराज के 20 परिसरों पर छापेमारी, मुंबई के चार बैंक खातों की भी हो रही जांच
ABP News
Income Tax Raid: यूपी में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पुष्पराज जैन द्वारा तैयार 'समाजवादी इत्र' को अखिलेश यादव ने हाल में पेश किया था.
MLC Pushparaj Jain Raids: इनकम टैक्स की टीम टैक्स चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी कर रही है. कन्नौज, कानपुर, दिल्ली, सूरत, मुंबई और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. करीब 20 परिसरों में यह कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स द्वारा पुष्पराज जैन के मुंबई के चार बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. ये चारों अकाउंट स्टेट बैक ऑफ इंडिया बोरीवली ब्रांच के हैं.
इसके अलावा एक प्राइवेट बैंक (HDFC), एसबीआई के कन्नौज सिटी ब्रांच में पुष्पराज जैन से जुड़े एक करंट अकाउंट और चार सेविंग अकाउंट समेत छह बैंक अकाउंट्स को लेकर पड़ताल जारी है. आईटी अधिकारियों को पुष्पराज जैन के मुंबई में रजिस्टर्ड दो गाड़ियों के बारे में भी पता चला है. एक होंडा सिटी और एक टोयोटा कोरोला दोनों कारों को 2004 में खरीदा गया था.