![IT Raid: महाराष्ट्र में एक्शन में आयकर विभाग, कई चौंकाने वाले खुलासे आए सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/1b41d65c9980670cc811aacb98e78e12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IT Raid: महाराष्ट्र में एक्शन में आयकर विभाग, कई चौंकाने वाले खुलासे आए सामने
ABP News
आयकर विभाग पिछले महीने भर से महाराष्ट्र में एक्शन में दिखाई दे रही है. पिछले महीने आयकर विभाग ने कुल 40 ठिकानों पर छापे मारे थे जिसमें निवासी और व्यवसाई ठिकाने शामिल हैं
नई दिल्लीः आयकर विभाग ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की तीन बहने बेटे और उनसे संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी की जो दूसरे दिन भी जारी है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. आयकर विभाग के मुताबिक दो बिचौलिए ने होटल ओबेरॉय में दो कमरे स्थाई रूप पर बुक कर रखे थे. इन कमरों में अवैध लेनदेन होता था. आयकर विभाग को करीबन 1000 करोड़ से ज्यादा लेन-देन की जानकारी मिली है. आयकर विभाग के इस खुलासे ने महाराष्ट्र की राजनीति को गरमा दिया है. उधर अजित पवार के करीबियों के घर पर चल रही छापेमारी को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है.
आयकर विभाग के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले में यह छापेमारी हो रही है. अजित पवार के करीबियों के घर पर हो रही छापेमारी को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद जो बयान उनकी पार्टी और उनकी ओर से आया वह शायद किसी लोगों को रास नहीं आया है, इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.