![IT Raid: बढ़ती जा रही है NSE की पूर्व CEO Chitra Ramkrishna की मुश्किलें, आयकर विभाग ने मारा छापा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/97b01f6d22a97e2fcc11b99c7c3417fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IT Raid: बढ़ती जा रही है NSE की पूर्व CEO Chitra Ramkrishna की मुश्किलें, आयकर विभाग ने मारा छापा
ABP News
Chitra Ramkrishna: अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी का उद्देश्य चित्रा रामकृष्ण और अन्य के खिलाफ कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करना है.
Income Tax Department Raid: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) के मुंबई स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax) ने छापा मारा है. रामकृष्ण हाल ही में सेबी के एक आदेश के बाद चर्चा में हैं, जिसमें कहा गया था कि हिमालय के एक योगी के इशारे पर उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज के समूह संचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था.
अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी का उद्देश्य उनके और अन्य के खिलाफ कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करना है. सेबी के आदेश में कहा गया है कि रामकृष्ण ने योगी के साथ एनएसई की वित्तीय और व्यावसायिक योजनाओं सहित कुछ आंतरिक गोपनीय जानकारी साझा की और यहां तक कि एक्सचेंज के कर्मचारियों के प्रदर्शन मूल्यांकन पर उनसे सलाह ली.