
IT Raid: पुष्पराज जैन के साथ पीयूष जैन के सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी, कई राज्यों में कार्रवाई
ABP News
IT Raid: आयकर विभाग की दूसरी टीम ने जीएसटी छापों के दौरान चर्चित हुए पीयूष जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि पियूष जैन ने इन व्यवसायियों के यहां ट्रेनिंग लेकर काम सीखा था.
IT Raid: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल के आखिरी दिन भी छापेमारी का दौर जारी रहा. जीएसटी (GST) छापों के बाद आज यानी शुक्रवार को आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (SP) के कन्नौज से एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये के बोगस शेयर कैपिटल से संबंधित जानकारी हासिल हुई है, जिसके चलते पुष्पराज जैन मुश्किलों में घिर सकते हैं.
उधर आयकर विभाग की दूसरी टीम ने जीएसटी छापों के दौरान चर्चित हुए पीयूष जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि पियूष जैन ने इन व्यवसायियों के यहां कभी ट्रेनिंग लेकर काम सीखा था. इनके कन्नौज और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी हुई. इस ग्रुप को खुसरो मलिक ग्रुप भी कहा जाता है.