
IT Raid: पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर- सिर्फ अखिलेश यादव और सपा नेताओं को ही क्यों हो रहा दर्द?
ABP News
Piyush Jain Raid: पीयूष जैन मामले में अब जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. DRI सहित, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और वन विभाग भी करेगा जांच.
IT Raid on Piyush Jain: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा गत दिनों की गई छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी. अदालत के आदेश पर पीयूष जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी पूछ रही है कि इत्र वाले से सपा (Samajwadi Party) का क्या संबंध है? वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया है.
पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर हुई छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा, अगर किसी के यहां लगभग 270 किलो सोना-चांदी, 200 करोड़ कैश, 600 करोड़ इत्र का सामान मिल जाए तो आप क्या करेंगे. एजेंसी ने इसलिए कार्रवाई की कि ये पैसा गरीब के विकास और उत्थान पर खर्चा होना चाहिए था लेकिन वो नहीं हुआ. सपा को इस पर एजेंसियों को बधाई देनी थी लेकिन सपा के लोग इसका विरोध करते हैं कि इनकम टैक्स (Income Tax) के बाद ED और CBI भी आएगी. देश में केवल सपा के लोगों को ही इसका दर्द क्यों हो रहा है? इस इत्र वाले से सपा का क्या संबंध है?