![IT Department Action: शाओमी और ओप्पो ने किया टैक्स कानून का उल्लंघन, 1,000 करोड़ रुपये भरना पड़ सकता है टैक्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/01131348/1-income-tax.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IT Department Action: शाओमी और ओप्पो ने किया टैक्स कानून का उल्लंघन, 1,000 करोड़ रुपये भरना पड़ सकता है टैक्स
ABP News
Income Tax Department Update: मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi और Oppo पर टैक्स कानून उल्लंघन करने के लिए1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
Income Tax Department Update: मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi और Oppo पर टैक्स कानून उल्लंघन करने के लिए1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. टैक्स विभाग ने 21.12.2021 को इन विदेशी मोबाइल संचार और मोबाइल हैंड-सेट निर्माण कंपनियों और उनसे जुड़े व्यक्तियों के मामले में पूरे भारत में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था. कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर राज्यों के विभिन्न परिसरों को कार्रवाई में शामिल किया गया है.
इनकम टैक्स विभाग की कारवाई में पता चला है कि ये दो प्रमुख कंपनियों ने विदेशों में स्थित अपने समूह की कंपनियों को और उनके उनकी तरफ से रॉयल्टी के तौर 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है. तलाशी कार्रवाई के दौरान जुटाए गए तथ्यों और सबूतों के आलोक में इस तरह के खर्च का दावा सही नहीं माना जा सकता.