IT मंत्री से पेपर छीनकर फाड़ने वाले TMC सासंद शांतनु सेन निलंबित
Zee News
राज्यसभा में IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से पेपर छीनकर फाड़ने के लिए मॉनसून सत्र से टीएमसी सांसद शांतनु सेन निलंबित हुए. टीएमसी बोली- बीजेपी बनी पेगासस पार्टी, बीजेपी ने कहा- टीएमसी हिंसा संस्कृति संसद में लाई.
नई दिल्ली: राजनीतिक हिंसा किसका DNA? ये सवाल इसलिये उठ रहा है, क्योंकि राज्यसभा में IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से पेपर छीनकर फाड़ने के लिए टीएमसी सांसद शांतनु सेन को मॉनसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है. जिसपर बीजेपी ने कहा कि कल छद्म नक्सलवाद हमने देखा जो बंगाल से चलकर राज्यसभा में आया है, कल उसका ट्रेलर दिखाया गया. वहीं टीएमसी कह रही है आप हमें डरा नहीं सकते. हम सहयोगियों और विरोधियों के फोन नहीं हैक करते हैं. बीजे(पी) अब पेगासस पार्टी बन गई है. शांतनु सेन राज्यसभा से मॉनसून सत्र के लिए निलंबितMore Related News