IT मंत्री से कागज छीनकर फाड़ने वाले टीएमसी सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, आदेश के बाद काफी देर सदन में बैठे रहे
ABP News
आदेश के बाद टीएमसी समेत कुछ विपक्षी सांसदों ने निलंबन की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि शांतनु सेन को माफी का मौका दिया जाना चाहिए था.
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सदस्य शांतनु सेन को राज्यसभा में अशोभनीय घटना के मामले में पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. शांतनु सेन ने गुरुवार को आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के हाथ से पेगैसेस जासूसी मामले पर उनके द्वारा दिए जा रहे उनके बयान की कॉपी को छीना और फाड़कर सभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिया था. शातनु सेन के इसी आचरण के खिलाफ संसदीय मंत्री ने राज्यसभा में एक प्रस्ताव रखा था जिसको पास किया गया और उसके बाद ही राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने शांतनु सेन को मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. आज जब राज्यसभा की कार्रवाई शुरू हुई तो सभापति वेंकैया नायडू ने कल गुरुवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए इसे अशोभनीय बताया. सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, निश्चित रूप से उससे सदन की गरिमा प्रभावित हुई.More Related News