ISUZU ने भारत में उतारे BS-6 वर्जन के वाहन, हाय-लैंडर का अपडेटेड वर्जन भी किया गया लॉन्च
ABP News
वाहन बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी इसुजु ने भारतीय बाजार में बीएस-6 वर्जन के वाहन उतारे हैं.
नयी दिल्ली: इसुजु मोटर्स इंडिया ने सोमवार को अपनी वी-क्रॉस और एएमयू-एक्स रेंज वाहनों का भारत में (बीएस-6) वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया. इनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 20.06 लाख रुपये से 35.34 लाख रुपये है. नये वाहनों की कीमत इस तरह होगीMore Related News