
Istanbul: बर्फीले तूफान की वजह से इस्तांबुल एयरपोर्ट बंद, कई शॉपिंग मॉल पर असर, सड़कें बाधित
ABP News
Istanbul Airport: इस्तांबुल हवाई अड्डे को 2019 के बाद टर्की एयरलाइंस के नए केंद्र के रूप में विकसित होने के बाद पहली बार बंद किया गया है. इस एयरपोर्ट ने पिछले साल 37 मिलियन यात्रियों की सेवा की है.
Snow Storm Istanbul: पूर्वी भूमध्यसागर में एक बर्फीले तूफान के चलते यूरोप का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट सोमवार को इस्तांबुल में बंद हो गया. जबकि एथेंस में स्कूल और टीकाकरण केंद्र (Vaccination Centre) बंद हो गए है. बर्फीले तूफान (Snow Storm) के कारण ब्लैकआउट और यातायात को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई है.
इस्तांबुल हवाई अड्डे (Istanbul Airport) पर जहां एक कार्गो टर्मिनल की छत भारी बर्फ की वजह से नीचे गिर गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रैवल्स के अधिकारियों के मुताबिक 2019 के बाद टर्की एयरलाइंस के लिए नए केंद्र के रूप में विकसीत होने के बाद इंस्ताबुल एयरपोर्ट को पहली बार बंद किया गया.