
Israeli Missiles: सीरिया ने कई इजराइली मिसाइलों को मार गिराया, राजधानी दमिश्क को टारगेट करने की योजना नाकाम
ABP News
Syria Shoots Missiles: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई एयर डिफेंस ( Syrian Air Defences) ने बुधवार को दमिश्क के आसपास कई इजराइली मिसाइलों को मार गिराया है. किसी नुकसान या हताहतों की जानकारी नहीं है.
Syria Shoots Down Israeli Missiles: सीरिया ने राजधानी दमिश्क के पास इजराइली मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई एयर डिफेंस ने बुधवार को राजधानी दमिश्क के आसपास कई इजराइली मिसाइलों को मार गिराया है. मिसाइल के जरिए दमिश्क (Damascus) को टारगेट किया गया था. एक सरकारी टेलीविजन ने पहले भी रिपोर्ट किया था कि सीरियाई वायु रक्षा बलों ने (Syria Air Defences) दमिश्क पर मिसाइल हमले की योजना का सामना किया. फिलहाल इस बारे में किसी तरह के नुकसान या हताहतों की कोई जानकारी उपल्बध नहीं हो पाई है. सीरिया ने दमिश्क पर इजराइली मिसाइल हमले को किया नाकाम
इजरायली सेना ने कहा कि बुधवार को उत्तरी इजरायल में रॉकेट चेतावनी सायरन बजाया गया था. ये वार्निंग करीब उसी वक्त सुनाई दी थी जैसा कि सीरिया से रिपोर्टें आ रही थीं. सीरियाई एयर डिफेंस ने दमिश्क के ऊपर कई इजरायली मिसाइलों को गिरा दिया था. सीरियाई स्टेट टेलीविजन ने बुधवार को दमिश्क के आसपास एक इजरायली हमले की सूचना दी. उधर, इजरायली सेना ने कहा था कि एक सीरियाई विमान भेदी मिसाइल (Anti Aircraft Missile) को इजरायल की ओर दागा गया.