![Israel Airstrike LIVE Updates: गाजा में इजरायल की सेना ने मीडिया संस्थानों के ऑफिस वाली बिल्डिंग पर की एयर स्ट्राइक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/0f7c6528ee083e182209e4049f8bae78_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Israel Airstrike LIVE Updates: गाजा में इजरायल की सेना ने मीडिया संस्थानों के ऑफिस वाली बिल्डिंग पर की एयर स्ट्राइक
ABP News
इजरायल की सेना ने जिस ऊंची इमारत पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया, वहां कई मीडिया संस्थान के दफ्तर शामिल थे. इसमें द एसोसिएटेड प्रेस और अल-जजीरा का नाम शामिल है.
गाजा: इजरायल के एयर स्ट्राइक में गाजा पट्टी स्थित एक ऊंची बिल्डिंग तबाह हो गई. इस बिल्डिंग में द एसोसिएटेड प्रेस और अल-जजीरा जैसे मीडिया संस्थान का दफ्तर था. एपी के मुताबिक, मुश्किल से ये एयर स्ट्राइक इजरायल की सेना की उस चेतावनी के बाद आई जिसमें उन्होंने बिल्डिंग को खाली करने के लिए कहा था. इमारत को क्यों निशाना बनाया गया, इसका तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में मीडिया संस्थान के दफ्तर के अलावा कई दूसरे दफ्तर और अपार्टमेंट थे.More Related News