![ISOFIX सीट माउंट्स के साथ 5 सबकॉम्पैक्ट SUV, कीमत ₹ 12 लाख से कम](https://c.ndtvimg.com/2021-06/oh58qdn8_top-5-subcompact-suvs-offered-with-isofix-seat-mounts-under-rs-12-lakh_625x300_14_June_21.jpg)
ISOFIX सीट माउंट्स के साथ 5 सबकॉम्पैक्ट SUV, कीमत ₹ 12 लाख से कम
NDTV India
यहां हम आपको ऐसी 5 SUV के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रु 12 लाख से कम कीमत पर भारतीय बाज़ार में आप खरीद सकते हैं. जानें सभी 5 कारों के बारे में...
अक्सर हमें देखने को मिलता है कि यात्रा के दौरान छोटे बच्चों को उनके परिजन गोद में या फिर अपने पैरों पर रखकर वाहन में बैठे होते हैं, यह सुरक्षा की नज़र से काफी खतरनाक बात है. भारत में भले ही सुरक्षित यातायात पर पिछले कुछ सालों में बहुत सुधार हुआ हो, लेकिन बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए हम अब भी पिछड़े हुए हैं. हालांकि कुछ कार निर्माता अपने वाहनों में अब आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट देने लगे हैं जो बच्चों की सुरक्षा के लिए काफी कारगर है. आईसोफिक्स का मतलब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड फॉर अटैचमेंट पॉइंट्स फॉर चाइल्ड सेफ्टी सीट्स से है. तो यहां हम आपको ऐसी 5 SUV के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रु 12 लाख से कम कीमत पर भारतीय बाज़ार में आप खरीद सकते हैं.More Related News