
ISL को आज मिलेगा नया चैंपियन, फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स
ABP News
हैदराबाद एफसी पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार फाइनल खेलेगी. दोनों ही टीमें आज तक ISL ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं.
इंडियन सुपर लीग का फाइनल मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. गोवा के फटोरदा स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है. इस मैच में हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों ने आज तक यह ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में आज होने वाले फाइनल के बाद ISL को अपना नया चैंपियन मिलना तय है.
केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार ISL का फाइनल खेलेगी. केरला को अपने पिछले दोनों फाइनल में हार हाथ लगी थी. इस बार वह अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे. केरला ब्लास्टर्स इस बार लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी. ब्लास्टर्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 के एग्रीगेट से पछाड़ कर फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल के पहले चरण में ब्लास्टर्स और जमशेदपुर का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था लेकिन दूसरे चरण में केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.