ISIS पीड़ित जेम्स फॉली के भाई ने अदालत में कहा- मैंने कई बार उसका सिर काटे जाने का वीडियो देखा
ABP News
अमेरिकी पत्रकार जेम्स फॉली सीरिया के उग्र गृहयुद्ध को कवर करने अक्टूबर 2012 में सीरिया के लिए रवाना हुआ. फॉली को 40 साल की उम्र में सीरिया के रक्का में आईएसआईएस द्वारा मार दिया गया था.
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा मारे गए एक अमेरिकी पत्रकार के भाई ने एक जज से कहा कि उसने अपने भाई का सिर "कई बार" कलम होते हुए देखा. पत्रकार, जेम्स फॉली, को 2014 में "जिहादी जॉन" के नाम से कुख्यात चाकू चलाने वाले इस्लामिक स्टेट के जल्लाद ने मार डाला था. ऑरेंज जंपसूट में फॉली का वीडियो आतंकी समूह द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसने दुनिया को चौंका दिया था.
फॉली के भाई माइकल ने सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्जीनिया में एक अदालत में माइकल इस्लामिक स्टेट के लिए बंधक बनाने वाले अल शफी एलशेख के खिलाफ गवाही दी. एल्शेख कथित रूप से कुख्यात आईएस अपहरण और हत्या प्रकोष्ठ का सदस्य था, जिसे उसके ब्रिटिश लहजे के कारण "बीटल्स" के रूप में जाना जाता था. "जिहादी जॉन" भी चार सदस्यीय समूह का हिस्सा था. वह 2015 में ड्रोन हमले में मारा गया था.