ISIS का सबसे खतरनाक आतंकी गुट है 'खोरासान', जानिए तालिबान के दुश्मन के बारे में सबकुछ
ABP News
एक विस्फोट ने काबुल एयरपोर्ट को हिला दिया, जिसमें अमेरिकी कर्मियों सहित 72 से ज्यादा लोग मारे गए. विस्फोट के बाद शव सड़कों पर बिखर गए.
ISIS-khorasan: काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमलों का मुख्य संदिग्ध अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (IS) से संबधित आतंकी संगठन है. जिसे इस्लामिक स्टेट खोरासान (ISIS-K) के नाम से जाना जाता है. हाल के महीनों में ISIS-K से जुड़े हमलों की तीव्रता से कई लोग चिंतित हैं. आइसिस-के की स्थापना छह साल पहले हुई थी. सत्ता और प्रभुत्व की लड़ाई में तालिबान को ये गुट अपना दुश्मन मानता है. ईरान, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान की सीमा पर खोरासान नाम के इलाके में 2012 में लड़ाकों ने एक गुट बनाया था. 2014 में इस गुट का ISIS के प्रति झुकाव हुआ और वो इस्लामिक स्टेट की मुहिम में शामिल हो गए. ISIS के करीब 20 मॉड्यूल हैं, जिसमें सबसे खतरनाक ISIS-K यानी खोरासान गुट है. दक्षिण एशिया में खोरासान का नेटवर्क सबसे मजबूत है. ISIS का खोरासान मॉड्यूल इस वक्त सबसे ज्यादा सक्रिय है.More Related News