![ISI ने दुनिया के 42 देशों की एजेंसियों को काबुल में शिकस्त दी: पाकिस्तानी गृहमंत्री- पाकिस्तानी उर्दू प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3C97/production/_121111551_gettyimages-1160311504.jpg)
ISI ने दुनिया के 42 देशों की एजेंसियों को काबुल में शिकस्त दी: पाकिस्तानी गृहमंत्री- पाकिस्तानी उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के बीच मतभेद की ख़बरें हैं. पाकिस्तान की सेना ने अचानक आईएसआई प्रमुख को बदलने की घोषणा कर दी थी.
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ रशीद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने अफ़ग़ानिस्तान में 42 देशों की एजेंसियों को शिकस्त दी है.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार गृह मंत्री ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी सेना एक महान संस्था है.
उन्होंने कहा कि सेना अपने तरीक़े से काम करती है और अगले सात दिनों में आईएसआई के नए प्रमुख की घोषणा कर दी जाएगी.
शेख़ रशीद अहमद का कहना था, "प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से तफ़्सीली बातचीत हुई है और मेरी जानकारी के अनुसार तमाम मामलात तय किए जा चुके हैं. अगले शुक्रवार तक सब कुछ ठीक हो जाएगा."
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि अगला आईएसआई प्रमुख कौन होगा, इसका फ़ैसला इमरान ख़ान करेंगे, यह उनका काम नहीं है लेकिन इमरान ख़ान जो भी फ़ैसला करेंगे वो उनके साथ खड़े हैं.