![IRS अधिकारी सत्यव्रत कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, प्रवर्तन निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक पद पर हुई तैनाती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/643136ed62d23cd6bd4c24a13d33768e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IRS अधिकारी सत्यव्रत कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, प्रवर्तन निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक पद पर हुई तैनाती
ABP News
IRS officer New Responsibility: भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सत्यव्रत कुमार प्रवर्तन निदेशालय में कई अहम जांचों में शामिल रहे हैं.
IRS Officer New Responsibility: भारत सरकार ने 2004 बैच के आईआरएस( कस्टम एंड एक्साइज) के अधिकारी सत्यव्रत कुमार को नई जिम्मेदारी दी है. सत्यव्रत कुमार को अगले 4 सालों के लिए प्रवर्तन निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक पद पर तैनात किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सत्यव्रत कुमार प्रवर्तन निदेशालय में कई अहम जांचों का जिम्मा संभाल चुके हैं.
पहले भी बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं सत्यव्रत
More Related News