Irrfan Khan Death Anniversary: बनना चाहते थे क्रिकेटर, महज 600 रुपए के कारण छोड़ा शौक
Zee News
एक इंटरव्यू में अपने क्रिकेट के शौक को लेकर इरफान खान (Irrfan Khan) ने कहा था, 'मैं आलराउंडर था, महज 600 रुपये के चलते क्रिकेटर नहीं बन पाया.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की मौत का गम आज भी उनके फैंस के दिलों में कम नहीं हो सका है. गुरुवार को उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहे पूरा एक साल होने जा रहा है. लेकिन आज भी उनका एक-एक डायलॉग, उनकी हर फिल्म लोगों को उनके होने का अहसास कराती है. वह दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे. इरफान ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं, उनकी कई फिल्मों के नाम लोगों को मुंह ज़ुबानी याद हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों की दुनिया का यह बादशाह पहले क्रिकेटर बनना चाहता था और महज 600 रुपये के चलते यह संभव नहीं हो सका. Zee News की एक खबर के अनुसार इरफान खान (Irrfan Khan) को प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी के लिए चुना गया था, लेकिन उनके पास उस समय एडमीशन फी के लिए 600 रुपये तक नहीं थे, इसलिए उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के सपने को अधूरा छोड़ना पड़ा. इरफान ने 2014 में, क्रिकेट के प्रति प्यार से अपने फैंस को रूबरू कराया था, साथ ही यह भी बताया था कि किस तरह उनकी बहन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लेने के लिए उन्हें 300 रुपए दिए थे.More Related News