Irrfan Khan से ईदी पाकर झूम उठी थीं हिंदी मीडियम की एक्ट्रेस Saba Qamar, आज भी संभाल कर रखा है 500 रुपए का नोट
ABP News
इरफान खान की को एक्ट्रेस सबा कमर ने भी अब उन्हें याद किया है. पाकिस्तान में हुए एक इंटरव्यू में सबा कमर ने इरफान से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया. खासतौर से इरफान से उन्हें मिली ईदी के बारे में.
इरफान खान(Irrfan Khan) की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो लिस्ट में हिंदी मीडियम का नाम सबसे ऊपर आता है. फिल्म की कहानी तो जबरदस्त थी ही उस पर उस फिल्म के हीरो थे इरफान खान(Irrfan Khan) तो फिर चार चांद तो लगने ही थे. हिंदी मीडियम(Hindi Medium) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर(Saba Qamar) ने इरफान की पत्नी मीता का रोल निभाया था और ये जोड़ी खूब पसंद कही गई थी. अब इरफान इस दुनिया में नहीं लेकिन उन्हें यादों करने वालों की कोई कमी नहीं. उनकी को एक्ट्रेस सबा कमर ने भी अब उन्हें याद किया है. पाकिस्तान में हुए एक इंटरव्यू में सबा कमर ने इरफान से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया. खासतौर से इरफान से उन्हें मिली ईदी के बारे में. जब इरफान ने सबा को दी थी ईदीMore Related News