Irfan Pathan Blessed With Baby Boy: दूसरी बार भी बेटे के पिता बने इरफान पठान, तस्वीर शेयर कर बताया लाडले का नाम
ABP News
सफा बैग (Safa Baig) ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है. अब ये खुशखबरी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने फैंस के साथ शेयर कर बेटे की झलक दिखाई है
Irfan Pathan Share Photo of New Born: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी सफा बैग (Safa Baig) ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है और घर में नए सदस्य का स्वागत धूमधाम से किया जा रहा है. वहीं अब ये खुशखबरी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने फैंस के साथ शेयर कर बेटे की झलक दिखाई है और लाडले का नाम भी बता दिया है.
इरफान पठान ने बेटे का नाम (Irfan Pathan Son Name) रखा है सुलेमान खान (Suleimen Khan). ट्विटर पर बेटे को गोद में उठाए हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – सफा और मैं बेटे सुलेमान खान (Suleiman Khan) का स्वागत करते हैं. मां और बच्चा दोनों ठीक हैं.