![Irfan ka Cartoon: ममता जी ने मन लगाकर काम करने और गाना जारी रखने को कहा- बाबुल सुप्रीयो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/ca2df96ff57c80d3987555f7990fd3ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Irfan ka Cartoon: ममता जी ने मन लगाकर काम करने और गाना जारी रखने को कहा- बाबुल सुप्रीयो
ABP News
बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने को लेकर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने एक कार्टून बनाया है. इस कार्टून के जरिए उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर गुदगुदाने वाला तंज किया है.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के नेता और मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रीयो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रीयो पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से मिलीं. उन्होंने कहा कि मन लगाकर काम करते रहिए और गाना गाना जारी रखें. इस मुद्दे पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में बाबुल सुप्रियो पर तंज कसते हुए लिखा है कि मन लगाकर गाते रहिए तुम्ही मेरी मंदिर, तुम्ही मेरी... इस कार्टून के जरिए कार्टूनिस्ट इरफान बताना चाहते हैं कि आप को पार्टी में काम के साथ साथ सुप्रीमो के लिए गाना भी गाना होगा. जिसका मतलब साफ समझा जा सकता है.