Irfan ka Cartoon: पॉलिटिक्स की पिच से सिद्धू को आउट करने के लिए कैप्टन लगाएंगे नई फील्डिंग
ABP News
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पॉलिटिक्स की पिच से सिद्धू को आउट करने के लिए नई फील्डिंग सजाएंगे.
नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू को रोकने के लिए किसी भी हद तक जाउंगा. कैप्टन के बयान के बाद मामला गरमा गया है. इसी मुद्दे पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून के जरिए कटाक्ष किया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि सिद्धू की घेराबंदी के लिए वह ऐसा कर देंगे कि हर जगह उन्हें कैप्टन ही कैप्टन नजर आएगा. कार्टून में क्रिकेट के मैदान पर सिद्धू को घेरते हुए दिखाया गया है जहां चारो ओर हर फिल्डर में कैप्टन ही नजर आ रहा है.
More Related News