Irfan Ka Cartoon: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर होगी 'सीबीआई जांच, ‘खेला नहीं’, देखिए आज का कार्टून
ABP News
आज का कार्टून इसी मुद्दे पर है. कार्टून में दिख रहा है कि एक अधिकारी सीएम ममता बनर्जी से आकर कहते हैं कि दीदी खेला नहीं, जांच होगी.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भारी हिंसा हुई थी. इसके बाद कई लोगों को घर-बार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था. बीजेपी ने इस घटना के लिए टीएमसी समर्थकों को कसूरवार ठहराया था. कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को झटका देते हुए गुरूवार को इस मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. टीएमसी ने इसके बाद कहा कि इससे राज्य सरकार का अधिकार कम हो जाएगा. आज का कार्टून इसी मुद्दे पर है. कार्टून में दिख रहा है कि एक अधिकारी सीएम ममता बनर्जी से आकर कहते हैं कि दीदी खेला नहीं, जांच होगी. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि ममता बनर्जी ने खेले होबे की घोषणा की थी. लेकिन, चुनावी हिंसा के बाद अब सीबीआई जांच करेगी. ऐसे में क्या दीदी ने जो खेला की घोषणी की थी, उसका निर्णय जो आएगा वो उसी तेवर में आएगा जैसा जनता ने दिया था.More Related News