Irfan Ka Cartoon: पंजाब में कांग्रेस के पास डबल इंजन नहीं डबल गार्ड! देखिए इरफान का कार्टून
ABP News
Cartoonist Irfan: पंजाब में चन्नी और सिद्धू दोनों ने कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की इच्छा का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संकेत दिया है.
Irfan Ka Cartoon on Channi and Sidhu: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को जालंधर में कहा कि उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद जल्द ही इस बारे में फैसला किया जाएगा. राहुल के इस एलान से माना जा रहा है कि कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी की तरह सीएम चेहरे के चुनाव के लिए पंजाब की जनता के बीच रायशुमारी करेगी. जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि दो इंजन वाली बात तो समझ में आती है लेकिन दो गार्ड और एक इंजन वाली बिल्कुल भी समझ नहीं आती है. पंजाब में सिद्धू और चन्नी नाम के दो गार्ड हैं. यहां पर जब एक हरी झंडी देता है तो दूसरा लाल झंडी देता है. ऐसे में गाड़ी कैसे आगे बढ़ेगी राहुल जी.