
Irfan Ka Cartoon: नवनीत राणा ने पुलिस पर लगाए बदसलूकी का आरोप, कार्टूनिस्ट इरफान ने किया तंज, देखें कार्टून
ABP News
Irfan Ka Cartoon: मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में उस चित्र को दर्शाया है जिसमें उद्धव ठाकरे नवनीत और उनके पति की हालत पर हंसते दिखाई दे रहे हैं.
Irfan Ka Cartoon: हनुमान चालीसा विवाद के बाद देशद्रोह के आरोप में सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा जेल में बंद हैं. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की शनिवार को हुई गिरफ्तारी और उसके बाद उन्होंने जेल में अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें पूरी रात ना तो पानी दिया और ना ही उन्हें बाथरूम जाने की इजाजत दी. वहीं, इन आरोपों पर सफाई देते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने एक सीसीटीव फुटेज जारी किया. इस फुटेज में नवनीत और उनके पति थाने में बैठकर चाय और काफी पीते दिख रहे हैं. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में उस चित्र को दर्शाया है जिसमें उद्धव ठाकरे नवनीत और उनके पति की हालत पर हंसते दिखाई दे रहे हैं.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का कार्टून