
Irfan Ka Cartoon: क्या महाराष्ट्र सरकार का 'समय' खराब चल रहा है? देखिए इरफान का कार्टून
ABP News
Irfan Ka Cartoon: कार्टून में इरफान ने दिखाया है कि एक घड़ी है जिसपर NCP लिखा हुआ है और उसके बराबर में अजीत पवार किसी से फोन पर कह रहे हैं, ‘’घड़ी तो ठीक है, समय खराब चल रहा है.’’
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) सरकार का वक्त खराब चल रहा है. एक ओर जहां मुम्बई की विशेष PMLA अदालत ने पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को वसूली और मनी लॉड्रिंग के मामले में 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. तो वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कथित बेनामी संपत्तियां जब्त की हैं.
महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार की इस स्थिति पर मशहूर कार्टनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है. इस कार्टून में इरफान ने दिखाया है कि एक घड़ी है जिसपर NCP लिखा हुआ है और उसके बराबर में अजीत पवार किसी से फोन पर कह रहे हैं, ‘’घड़ी तो ठीक है, समय खराब चल रहा है.’’