![Irfan ka Cartoon: क्या बिना वादा किए ही अयोध्या से लौट आएंगे केजरीवाल, देखिए इरफान का कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/4b90cfb167308875204a8c7d8644ba5e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Irfan ka Cartoon: क्या बिना वादा किए ही अयोध्या से लौट आएंगे केजरीवाल, देखिए इरफान का कार्टून
ABP News
Irfan Ka Cartoon: कार्टून में इरफान ने दिखाया है कि एक शख्स अरविंद केजरीवाल से कहा रहा है कि आपको रामलला के दर्शन करके ही वापस लौटना होगा, क्योंकि बिजली केल दाम आधे करने का वादा तो कांग्रेस ने कर दिया
Irfan Ka Cartoon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर हैं. आज शाम 6 बजे सरयू आरती में शामिल होंगे. रात्रि में अयोध्या में प्रवास करेंगे. फिर अगले दिन 26 अक्टूबर की सुबह रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि केजरीवाल नए-नए आईडिया लेकर आते हैं, लेकिन दूसरी राजनीतिक पार्टियों के नेता उनके आईडिया को उठा लेते हैं. जैसे- बिजली के दाम आधे करना. ये उनका एक्सक्लूजिव आईडिया था. अब उनके अयोध्या दौरे के दौरान ये देखना दिलचस्प होगा कि वह सिर्फ रामलला के दर्शन करके वापस आ जाएंगे या कोई नया वादा भी करेंगे.