![Irfan Ka Cartoon: क्या ताली ही ठोकेंगे सिद्धू या पार्टी के लिए रन भी बनाएंगे? इस्तीफा वापस लेने पर इरफान का कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/b3733ebbc76dddaee6702b10e4175938_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Irfan Ka Cartoon: क्या ताली ही ठोकेंगे सिद्धू या पार्टी के लिए रन भी बनाएंगे? इस्तीफा वापस लेने पर इरफान का कार्टून
ABP News
Irfan Ka Cartoon: राहुल गांधी के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा कि सभी मुद्दों का समाधान निकाल लिया गया है.
Irfan Ka Cartoon: नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे. उन्होंने अपना इस्ताफी वापस ले लिया है. सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अध्यक्ष पद पर बने रहने का फैसला किया. सिद्धू के इस फैसले पर कार्टूनिस्ट इरफान ने एक कार्टून के ज़रिए नसहीद दी है. उन्होंने अपने कार्टून में नवजोत सिंह सिद्धू को क्रिकेटर के अंदाज़ में पेश किया है और कहा है कि, "ताली ही मत बजाते रह जाना- पार्टी के लिए रन भी बनाने हैं."
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सिद्धू ने बदला मन
More Related News