
Irfan ka Cartoon: क्या चंद्रशेखर आजाद का सपना होगा पूरा!
ABP News
Irfan ka Cartoon: चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वह उसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे. देखिए इस मुद्दे पर खास कार्टून.
Irfan ka Cartoon: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आजाद ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनका एक भी प्रत्याशी सवर्ण नहीं होगा. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि नेताओं का काम सपने देखना और सपने दिखाना होता है. अब उत्तर प्रदेश में एक नए नेता आए हैं- चंद्रशेखर आजाद. जो सपने खुद देख भी रहे हैं और दिखा भी रहे हैं. बरहाल फायदे का तो पता नहीं लेकिन नुकसान बहन जी (मायावती) का ही होने वाला है. अब देखना ये होगा कि उनके कितने सपने पूरे होते हैं क्योंकि सपने तो हर कोई ही देखता है.