Irfan ka Cartoon: कैप्टन होने का ये मतलब नहीं कि कभी आउट ही नहीं होगे, देखिए इरफान का कार्टून
ABP News
कैप्टन होने का ये मतलब नहीं होता कि कभी आउट ही नहीं होगे. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने पंजाब की सियासत को पिच पर उतार दिया है.
Irfan ka Cartoon: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महीनों के राजनीतिक संघर्ष के बाद शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह 'अपमानित' महसूस होने पर पद छोड़ रहे हैं. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने पंजाब की इस सियासत को पिच पर उतार दिया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि आखिरकार पंजाब के कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. कैप्टन होने का ये मतलब नहीं होता कि कभी आउट ही नहीं होगे. हालांकि वह कई दिनों पहले ही आउट हो चुके थे. जिस पिच पर वह खड़े थे, शायद उन्हें वहां नहीं होना चाहिए था. अति आत्मविश्वास से घिरे हुए थे. अब देखना ये है कि इस सच का सामना करने के बाद वह अपनी राजनीति को किस दिशा में लेकर जाते हैं.