![Irfan Ka Cartoon: कृषि कानून वापसी का एलान, अभी भी बॉर्डर पर जमे किसान, देखिए इरफान का कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/7a8d68c665aca3133059b550fe860bc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Irfan Ka Cartoon: कृषि कानून वापसी का एलान, अभी भी बॉर्डर पर जमे किसान, देखिए इरफान का कार्टून
ABP News
Irfan Ka Cartoon: पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बावजूद आंदोलनकारी किसान बॉर्डर पर जमे हुए हैं. देखिए इरफान का कार्टून.
Irfan Ka Cartoon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल राष्ट्र के नाम संबोधन में पिछले करीब एक साल से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की थी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि पांच दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने किसानों की मुश्किलों, चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है. पीएम मोदी के इस एलान के बावजूद आंदोलनकारी किसान बॉर्डर पर जमे हुए हैं. देखिए इरफान का कार्टून.
अपने कार्टून में मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने दिखाया है कि पीएम मोदी के एलान के बाद वाहन चला रहे कुछ लोग जश्न मना रहे हैं. इनमें से एक शख्स कहता है, ''ज्यादा खुश मत हो. किसान अभी वहीं बैठे हैं.'' आप भी देखिए कार्टून