
IRDA का बयान- बीमा कंपनियों ने 22 जून तक 15.39 लाख कोरोना दावों का निपटारा किया
ABP News
बीमा दावा के निपाटारे को लेकर IRDA ने बड़ा बयान दिया है. IRDA के एक अधिकारी ने बताया कि बीमा कंपनियों ने 22 जून तक 15.39 लाख कोरोना दावों का निपटारा किया है.
मुंबई: बीमा कंपनियों ने 22 जून तक देशभर में 15,000 हजार करोड़ के 15.39 लाख कोरोना स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटारा किया है. इस बात की जानकारी भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) की ओर से दी गई है. आईआरडीए के एक अधिकारी ने बताया कि बीमा कंपनियों को इस समय तक कुल 19.11 लाख कोरोना बीमा के दावे मिले हैं जिसमें से 80 प्रतिशत दावों का निपटारा कर दिया गया है. आईआरडीए के अधिकारी टीएल अलामेलु ने कहा, ''देशभर में 22 जून तक मिले 19,11,384 कोविड संबंधी बीमा दावों में से करीब 15,39,434 दावों का निपटारा कर दिया गया है. यह दावा दिखाता है कि अस्पताल में भर्ती और चिकित्सा बीमा वाले 80 प्रतिशत बीमा दावों का निपटारा कर दिया गया है.''More Related News