IRCTC Update: देश का गौरवशाली इतिहास दिखाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये चलेंगी भारत गौरव ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स
ABP News
Bharat Gaurav Train: भारत के गौरवशाली इतिहास का भकान करने वाले पर्यटन स्थलों के लिये भारतीय रेलवे ने भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला किया है IRCTC समेत निजी ऑपरटेर ये ट्रेन चला सकेंगे.
Bharat Gaurav Train: भारत में पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है. कई स्थान हैं जो भारत के गौरवशाली इतिहास की गवाह रही हैं. ऐसे ही स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भारतीय रेलवे ने भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला किया है. हालांकि भारत गौरव ट्रेंने रेलवे खुद नहीं चलायेगी बल्कि निजी कंपनियों पर इसकी जिम्मेदारी होगी. भारत गौरव ट्रेनें भारत की परंपरा और संस्कृति को बताएंगी.
भारत गौरव ट्रेन की पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी निजी ऑपरेटर या सर्विस प्रोवाइडर या फिर कोई जैसे IRCTC भी विशेष पर्यटन पैकेज के रूप में थीम-आधारित सर्किट पर भारत गौरव ट्रेन चलाने के लिये भारतीय रेल से ट्रेनों को लीज पर लेकर चला सकता है. ऑपरेटर को मार्ग, पड़ाव, प्रदान की जाने वाली सेवाओं और, सबसे महत्वपूर्ण, इन ट्रेनों का क्या किराया होगा ये ट्रेन के ऑपरेटर ही तय करेंगे लेकिन रेलवे की इसपर नजर रहेगी ताकि किराए को लेकर यात्रियों से मनमाना किराया ना वसूला जाये. माना जा रहा है रेलने के इस पहल से देश में पर्यटन के क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर बनेंगे.