
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्णो देवी घूमने का शानदार मौका! खाना-रहना सब फ्री, यहां देखें डिटेल्स
Zee News
IRCTC टूरिज्म पर्यटन वैष्णो देवी (Vaishno devi tour package) के लोकप्रिय मंदिर में तीन रात और चार दिनों के टूर पैकेज के साथ आया है.
नई दिल्ली: IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए फिर खास ऑफर लाया है. अगर आप भी माता वैष्णो देवी ( Mata Vaishno Devi) की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. इस ऑफर के तहत आप सस्ते में माता वैष्णो देवी का टूर कर सकते हैं.
दरअसल, IRCTC टूरिज्म पर्यटन इस बार वैष्णो देवी (Vaishno devi tour package) के लोकप्रिय मंदिर में तीन रात और चार दिनों के टूर पैकेज लाया है. मां वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है. माता रानी का दरबार लगभग 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये कटरा से 12 किमी दूर है. आईआरसीटीसी की तरफ से मां के दर्शन के लिए बेहद काम खर्च में टूर पैकेज तैयार किया गया है.