
IRCTC News: अब आप किसी भी स्टेशन से कर सकते हैं अपने ट्रेन की सवारी, जानें क्या है IRCTC का नया नियम
ABP News
IRCTC Facility For Train Passengers: अब आप ट्रेन के रुट में पड़ने वाली किसी भी ऐसे स्टेशन जहां ट्रेन रुकती है वहां ट्रेन में बोर्डिंग कर सकते हैं. IRCTC ने रेल यात्रियों के लिये ये नई सेवा शुरू की है.
IRCTC Relief For Train Passengers: कई बार ऐसा होता कि आपने ट्रेन का टिकट बुक किया. ट्रेन की टिकट में आप बोर्डिंग स्टेशन का नाम लिखते हैं पर किसी वजह से आप किसी और स्टेशन से ट्रेन में बोर्डिंग करना चाहते हैं. तो आपके लिये खुशखबरी है अब आप ट्रेन के रूट में पड़ने वाली किसी भी ऐसे स्टेशन जहां ट्रेन रुकती है, वहां ट्रेन में बोर्डिंग कर सकते हैं. भारतीय रेल और IRCTC इस सेवा के एवज में आपसे कोई पैसे भी नहीं चार्ज करेगी.
ये भी पढ़ें: IT Return: Income Tax Return भरने के पीक पीरियड को देखते हुए E-Filing Portal से जुड़ी तैयारियों को लेकर इंफोसिस के CEO के साथ राजस्व सचिव ने की बैठक