IRCTC Banaras Tour Package: बनारस जाने की है योजना तो IRCTC दे रहा है ये खास पैकेज, बहुत ही कम खर्च में घूम सकेंगे पूरा शहर
ABP News
IRCTC Banaras Tour Package: इन छुट्टियों में बनारस जाने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज को लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन से लेकर गंगा आरती तक सब आसानी से देख सकते हैं.
IRCTC special package for Varanasi: अगर आपका भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान है और चार्ट में कोई धार्मिक स्थल है तो शिव की नगरी बनारस का रुख कर सकते हैं. इस शहर के लिए आईआरसीटीसी एक खास पैकेज लेकर आया है जो आपको बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कराएगा और दश्वमेध घाट पर गंगा स्नान भी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को नाम दिया है ‘वाराणसी दर्शन विद गंगा स्नान’
कुछ खास ही है ये जगह –
More Related News