IRCTC से ट्रेन, फ्लाइट ही नहीं अब 'बाइक' की भी कर सकेंगे बुकिंग, एडवेंचर से भरपूर होगी पूरी ट्रिप
Zee News
IRCTC ने लेह-मनाली का एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें पूरा सफर ट्रेन में नहीं बल्कि सड़क के जरिए तय किया जाएगा. ये ट्रिप दिल्ली से शुरू होगी, और बस से मनाली पहुंचने के बाद आगे का पूरा सफर बाइक से तय किया जाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए अब ट्रेन और फ्लाइट ही नहीं, बल्कि बाइक्स की भी ऑनलाइन बुकिंग (Bikes Online Booking) की जा सकेगी. हाल ही में, एक नए टूर पैकेज की घोषणा के वक्त रेलवे ने ये बड़ा ऐलान किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रिप उन बाइक राइडर्स के लिए है, जो बाइक से मनाली और लेह-लद्दाख की ट्रिप पर जाना चाहते हैं. इस पैकेज में बाइक टूर के अलावा यात्रीगण के रहने, खाने पीने के पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. यानी इस सफर के दौरान आप हर तरह से टेंशन फ्री रहेंगे और सफर का भरपूर आनंद ले पाएंगे. आइए अब उन सुविधाओं के बारे में जानते हैं जो इस पैकेज से साथ दी जाएगी. इसके साथ ही इस टेर पैकेज के खर्चे के बारे में भी हम आपको बताएंगे.More Related News