IRCTC: वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं, यहां से लगा सकते हैं पता
Zee News
Indian Railway: अक्सर आपको अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है, ऐसी स्थिति में आपको रेलवे का वेटिंग टिकट लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि आपका रेल टिकट कंफर्म होगा या नहीं. आज हम आपको ऐसे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप ये जान सकते है कि आपका वोटिंग रेल टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है.
नई दिल्ली: Indian Railway: अक्सर आपको अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है, ऐसी स्थिति में आपको रेलवे का वेटिंग टिकट लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि आपका रेल टिकट कंफर्म होगा या नहीं. आज हम आपको ऐसे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप ये जान सकते है कि आपका वोटिंग रेल टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है. इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको अपने IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा. इसके बाद आपको 'Click Here to Get Confirmation Chance' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलकर सामने आ जाएगी. यहां पर आप अपने रेल टिकट कंफर्म होने की संभावना जांच सकते हैं.
भारतीय रेलवे यात्रियों को यात्रा की तारीख से 4 महीने पहले रेल टिकट बुक कराने की सुविधा देता है. लेकिन कई बार हमें आपातकालीन स्थिति में टिकट बुक कराना पड़ता है, ऐसी स्थिति में कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. इस स्थिति में लोग वेटिंग टिकट लेते हैं. लेकिन यात्रियों के मन में यह उधेड़बुन बाई रहती है कि उनका टिकट कंफर्म होगा अथवा नहीं. वे सहूलियत से रेल यात्रा कर पाएंगे अथवा नहीं. ऐसे में IRCTC ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है. इसके लिए आपके पास सिर्फ आपके वेटिंग टिकट का पीएनआर नंबर होना चाहिए. आप इस तरह चेक कर सकते हैं टिकट कंफर्म होने की प्रोबबिलिटी:
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.