![IRCTC दे रहा है लाखों का इनाम! बनाएं बस एक मिनट का Video और पाएं 1,75,000 रुपये, देखें डिटेल्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/882898-rctc-contest-for-travelers.jpg)
IRCTC दे रहा है लाखों का इनाम! बनाएं बस एक मिनट का Video और पाएं 1,75,000 रुपये, देखें डिटेल्स
Zee News
IRCTC अपने ट्रैवर्स को एक लाख रुपये इनाम दे रहा है. इस एक लाख रुपये को पाने के लिए आपको सिर्फ एक वीडियो बनाना है. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. देखें डिटेल्स.
नई दिल्ली: अगर आपको भी ट्रैवल (Indian Railways Latest News) का शौक है तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC ऐसे लोगों को एक लाख रुपये का इनाम दे रहा है. इसके लिए आपको सिर्फ एक वीडियो बनाना है. Vlogers के लिए IRCTC एक खास कॉन्टेस्ट (IRCTC Contest) लेकर आया है, जिसके जरिए आपको ये इनाम मिल जाएगा. आइए जानते हैं डिटेल में. आईआरसीटीसी इस प्रतियोगिता को CoRover के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. IRCTC ने अपने ऑफिशियल इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा है कि इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए व्लॉगर्स को इंडियन रेलवे और उसके उत्पाद जैसे टिकटिंग, कैटरिंग, टूरिज्म, एयर, चैटबॉट और पर्यचन स्थलों जैसे कई टॉपिक पर वीडियो बनाकर देना है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. आईआरसीटीसी इस प्रतियोगिता को CoRover के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है.More Related News