IRCTC: ट्रेन टिकट बुक कराना है पर भूल गए IRCTC का पासवर्ड तो ऐसे मिलेगी मदद, जानें
ABP News
IRCTC Help Guide: आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराना है पर भूल गए हैं पासवर्ड तो आपके लिए यहां तरीका बताया जा रहा है जिससे दोबारा पासवर्ड सेट कर सकते हैं. यहां जानें आपके काम की खबर.
IRCTC Helping Guide: देश के करोड़ों लोग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के जरिए (Train Tickets) बुक कराते हैं. लेकिन अगर आप इसका पासवर्ड (Password) भूल जाएं तो कई बार टिकट बुक (Train Ticket Bookin) कराने में दिक्कत आ सकती है. हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप अपना आईआरसीटीसी लॉगिन (IRCTC Log in का पासवर्ड भूल जाएं तो कैसे उसको रीसैट (Password Reset) कर सकते हैं.
यहां जानें IRCTC का पासवर्ड रीसैट करने का तरीका
More Related News