IRCTC चलाएगा 'भारत दर्शन ट्रेन', 24 अगस्त से करिये सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन
ABP News
IRCTC 24 अगस्त से भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है. भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी.
लखनऊ. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों के दर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत आईआरसीटीसी 24 अगस्त को भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है. सातों ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये अच्छी खबर है. भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी. इस ट्रेन को 'भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' नाम दिया गया है. भारत दर्शन ट्रेन 24 अगस्त को रवाना होगी. यात्रा लगभग दो हफ्तों की होगी. सात सितंबर को भारत दर्शन ट्रेन वापस लौटेगी. ट्रेन में बैठने की सुविधा लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, कानपुर और झांसी से मिलेगी. पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12,285 रुपये होगा.More Related News