IRCTC: कोहरे के चलते करीब 4 लेट हुई तेजस एक्सप्रेस, अब 1000 यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
AajTak
भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस कल 3 घंटे 50 मिनट की देरी से चली और आज इस ट्रेन को कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है. साथ ही मेंटेनेंस का काम भी किया गया है, जो लेट होने के बाद संभव नहीं हो पाया.
पूरा उत्तर भारत आज-कल सुबह-शाम कोहरे की चादर में लिपटा रहता है. इससे सड़क यात्रा हो या हवाई और रेल सारी यातायात सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसी के चलते कल (27 दिसंबर) तेजस एक्सप्रेस भी अपने तय समय के लगभग 4 घंटे देरी से पहुंची. अब रेलवे यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को मुआवजा देगा.
भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस कल 3 घंटे 50 मिनट की देरी से चली और आज इस ट्रेन को कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है. साथ ही मेंटेनेंस का काम भी किया गया है, जो लेट होने के बाद संभव नहीं हो पाया. अब आईआरसीटीसी 1000 यात्रियों पर 250 रुपये प्रति यात्री मुआवजा देगा.
पिछले साल भी लेट हो गई थी तेजस एक्स्प्रेस
पिछले साल भी तेजस एक्स्प्रेस लेट हो गई थी, जिसके चलते 1,343 यात्रियों को 250 रुपये की प्रति यात्री के हिसाब के किराया रिफंड किया गया था. बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से चलाई जाने वाली तेजस एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को हवाई जहाज की तरह सुविधाएं दी जाती हैं. इस ट्रेन को देश की सर्वाधिक सुविधा युक्त ट्रेनों में शुमार किया जाता है.
निर्धारित समय पर चलने के लिए जानी जाती है तेजस
यही नहीं प्रीमियम क्लास की इस ट्रेन को अपने निर्धारित समय से छूटने और समय से गंतव्य तक पहुंचने के लिए जाना जाता है. साथ ही आईआरसीटीसी की व्यवस्था है कि अगर यह ट्रेन किसी भी कारण से अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचती है, तो निर्धारित धनराशि यात्रियों को रिफंड की जाती है. आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक, अगर तेजस एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचती है, तो 100 रुपए प्रति यात्री रिफंड किया जाता है. वहीं, अगर ट्रेन दो घंटे से ज्यादा की देरी से लेट होती है, तो प्रति यात्री 250 रुपए वापस किए जाते हैं.
ऋषिकेश के नटराज चौक पर देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने शादी सामरोह में हिस्सा ले रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले लोगों में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार भी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए त्रिवेंद्र पंवार को श्रद्धांजलि दी है.
संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई. डीएम के आदेश पर 1 दिसंबर तक बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, इसे लेकर शहर की सीमा सील कर दी गई है. वहीं, मुरादाबाद के संभागीय आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जांच शुरू कर दी गई है, हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए बीजेपी आरोप पत्र तैयार करने में जुट गई है. इसे लेकर रविवार को बीजेपी दफ्तर में आरोप समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार और पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की जा रही है.