
IRCTC के सिर्फ 11 हजार के पैकेज पर कर सकेंगे हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी समेत कई तीर्थ स्थलों की यात्रा
ABP News
उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए IRCTC 25 नवंबर से एक आस्था स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेन 25 नवंबर को बिहार के रक्सौल जंक्शन से रवाना होगी.
हरिद्वार-ऋषिकेश, वैष्णो देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, मथुरा, वृंदावन और रामलला के दर्शन करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए ये खबर है. दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इसके तहत IRCTC 25 नवंबर से आस्था स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Astha Special Tourist Train) शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन में सवार होकर श्रद्धालु हरिद्वार (Haridwar) ऋषिकेश (Rishikesh) स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) आदि तीर्थ और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.
बिहार के रक्सौल जंक्शन से 25 नवंबर को चलेगी ट्रेन