Iran Stock Market Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति की मौत से शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों में हाहाकार!
AajTak
Iran Stock Market : ईरान में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की खबर का असर तेहरान शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया है और यहां का प्रमुख इंडेक्श Tedpix भरभराकर करीब 3 फीसदी तक टूट गया है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत (Iran President Death) हो गई है. Ebrahim Raisi का हेलिकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया था, जिसमें उनके साथ सवार ईरान के विदेश मंत्री समेत और अन्य लोगों की भी मौत हो गई. इस हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) के बाद बारिश के बीच बर्फीले मौसम में रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें भा सामने आ गई हैं. राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश और उनकी मौत की खबर का असर ईरानी शेयर बाजार (Iran Stock Market) पर भी दिखाई दिया है और तेहरान स्टॉक मार्केट का प्रमुख इंडेक्स Tedpix धराशायी हो गया.
अचानक से धराशायी हो गया ईरानी मार्केट
ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर के बाद पहले से गिरावट में कारोबार कर रहे तेहरान स्टॉक मार्केट ने अचानक से तगड़ा गोता लगा दिया. रविवार को इसका प्रमुख इंडेक्स Tedpix 2.68 फीसदी या 58,058 अंक की भारी गिरावट के साथ 21,06,439 के स्तर पर पहुंच गया. Tehran Stock Market जितना पूरे सप्ताह में नहीं टूटा, उतना राष्ट्रपति की मौत की खबर के बाद फिसला, बता दें कि बीते एक सप्ताह में Tedpix में 2.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
महीनेभर से जारी गिरावट और बढ़ी
ईरानी शेयर बाजार में पहले से ही गिरावट का सिलसिला जारी था और अब इसमें ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिल रही है. पिछले एक महीने में मार्केट करीब 7 फीसदी तक टूटा है. तेहरान टाइम्स के मुताबिक, बीते शनिवार को भी बाजार ने बड़ी गिरावट देखी थी और टेडपिक्स 10,800 अंक फिसल गया था, लेकिन इसके बाद जैसे ही राष्ट्रपति के प्लेन क्रैश की खबर सामने आई, बाजार के बिखरने का सिलसिला तेज होता चला गया.
ईरान और भारत व्यापारिक साझेदार
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...