Iran's Nuclear Program: इजराइल के प्रधानमंत्री की अपील, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर और सख्त हों दुनिया के शक्तिशाली देश
ABP News
Israel PM: इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने कहा कि इजराइल कार्रवाई के अपने अधिकार को सदैव बरकरार रखेगा और अपनी रक्षा अपने आप ही करेगा.
Iran's Nuclear Deal: इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने मंगलवार को दुनिया के शक्तिशाली देशों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर और सख्त होने की अपील की है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह ईरान और दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच 'अच्छे' परमाणु समझौते के विरोध में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने मौजूदा वार्ताओं से ऐसा कोई भी परिणाम निकलने पर संदेह व्यक्त किया.
साल 2015 में ईरान के साथ हुए परमाणु करार को बचाने के लिये इस्लामिक राष्ट्र और दुनिया के पांच ताकतवर देशों के बीच वियना में वार्ता के दौर फिर से शुरू होने के एक दिन बाद बेनेट ने यह बात कही. उन्होंने दोहराया कि इजराइल किसी भी समझौते को लेकर बाध्य नहीं है.
More Related News