
Ira Khan Photos: रोमांटिक मूड में दिखी Aamir Khan की बेटी, ब्वॉयफ्रेंड ने किस करते हुए शेयर की ऐसी तस्वीर!
ABP News
Ira Khan Nupur Shikhare: आयरा खान (Ira Khan) और नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) की तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए.
Ira Khan Latest Photos: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर हुई हैं, जिनमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं.
आयरा की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वह ब्लू पिंक साड़ी और ब्लैक स्लीवलेस टॉप पहनी हुई दिख रही हैं. उन्होंने रेड बिंदी लगायी हुई है. नुपूर उन्हें बाहों में जकड़े हुए हैं और उन्हें गाल पर किस कर रहे हैं. नुपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ड्रेस्ड अप संडे, हाय आयरा खान. आयरा और नुपूर की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए. आयरा की एक दोस्त ने कमेंट करते हुए लिखा, अति सुंदर. जिस पर नुपूर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, है ना.