
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से है लैस
ABP News
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. आप इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z3 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. फोन में दमदार स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर का यूज किया गया है. साथ ही फोन में खास पांच लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि फोन को हीट और हैंग होने से बचाएगी. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस. ये है कीमतiQOO Z3 5G के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंटी की कीमत 19,990 रुपये तय की है, जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को आप 20,990 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं फोन के 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस कंपनी ने 20,990 रुपये रखी है. अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं.More Related News