![IPS अधिकारी की नौकरी छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप, आज कई करोड़ों की है कंपनी, मिलिए राजन सिंह से](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/26/907408-rajan-singh.jpg)
IPS अधिकारी की नौकरी छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप, आज कई करोड़ों की है कंपनी, मिलिए राजन सिंह से
Zee News
Young Achiever: हर साल हजारों लोग UPSC के एग्जाम में बैठते हैं, कुछ पास होते हैं और कई फेल. इनमें से कुछ लोगों की कहानियां जिंदगी के प्रति आपका नजरिया बदल देती हैं. ऐसी ही कहानी है राजन सिंह की.
नई दिल्ली: Young Achiever: राजन सिंह की सफलता की कहानी: UPSC परीक्षा पास करना और एक सम्मानित सिविल सेवक बनना भारत के सबसे प्रतिष्ठित व्यवसायों में से एक है. UPSC क्लियर करने वाले उम्मीदवार IAS, IPS, IRS, IFS अधिकारी बनते हैं. जबकि यूपीएससी की अधिकांश सफलता की कहानियां दशकों से सम्मानित पदों पर काम करती रहती हैं, लेकिन राजन सिंह जैसे कुछ लोग अलग-अलग रास्ते चुनते हैं. एक बड़े शहर के पुलिस आयुक्त होने के बाद, राजन ने मैंनेजमेंट में जाने का फैसला किया और टेक फर्म्स Concept Owl and HabitStrong की शुरुआत की. आज वो एक सफल आंत्रप्रेन्योर हैं, एक सलाहकार हैं और एक निवेशक हैं जो देश में शिक्षा के माहौल को बदल रहे हैं और ग्रामीण भारत के प्रतिभाशाली लोगों को उनकी क्षमता और उत्कृष्टता का अहसास कराने के लिए सशक्त बना रहे हैं. तो चलिए उनकी प्रेरणादायक कामयाबी की कहानी को जानते हैं.More Related News