IPPB के ग्राहकों की संख्या हुई 5 करोड़, जानें कैसे आप भी घर बैठे खुलवा सकते हैं खाता?
ABP News
IPPB IFSC Code Delhi: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने पांच करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है. तीन साल की छोटी अवधि में ही ग्राहकों का आंकड़ा 5 करोड़ पहुंच गया है.
India Post Payment Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने पांच करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही यह पेटीएम एवं एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बाद तीसरा बड़ा पेमेंट बैंक (Payment Bank) बन गया है. IPPB ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 1.36 लाख डाकघरों के नेटवर्क की मदद से पांच करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. इनमें से करीब 1.2 लाख डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद हैं जो अपने 1.47 लाख बैंकिंग सेवा प्रदाताओं की मदद से ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सेवाएं दे रहे हैं.
तीन साल में बनें 5 करोड़ ग्राहकडाक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने कहा, ‘‘इंडिया पोस्ट में हम देश का बड़ा वित्तीय समावेशी नेटवर्क बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं. तीन साल की छोटी अवधि में ही पांच करोड़ ग्राहक बन जाना किफायती एवं सहज सेवा मुहैया कराने के मॉडल की कामयाबी को बयां करता है.’’